12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India की फ्लाइट AI‑171 उड़ान भरने के 98 सेकंड बाद क्रैश हो गई। हादसे में 260 लोगों की मौत हुई, जिनमें 19 लोग जमीन पर भी शामिल थे। जांच एजेंसी AAIB की रिपोर्ट में सामने आया कि टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजनों की फ्यूल सप्लाई अचानक बंद हो गई। पायलटों ने स्विच ऑन करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह हादसा Boeing 787 Dreamliner के इतिहास का पहला बड़ा क्रैश है। केवल एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच पाया।
Tags
देश विदेश