मध्यप्रदेश विधानसभा में उच्चस्तरीय बैठक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहे उपस्थित

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा, भोपाल में आज एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने की। 

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल सहित कई वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विधानसभा से जुड़े विभिन्न विषयों, विकास कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी ने समन्वय और सहयोग के साथ जनहित में निर्णय लेने पर बल दिया। बैठक को राज्य के सुचारु संचालन और विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने