पुलिस मामले को हादसा बता रही थी लेकिन बुधवार रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के नगला सालार गांव निवासी मोहित उर्फ छोटे संभल में एक प्राइवेट कंपनी में फील्ड ऑफिसर थे। मोहित के फुफेरे भाई विक्की चौधरी भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला महासचिव हैं। नगला सालार निवासी विकास की मंगलवार को शादी थी। बरात बिलारी के वेंकट हॉल में आई थी, जिसमें मोहित भी शामिल होने गया था। बराती खाना खाने के बाद अपने वाहनों से घर जाने लगे। मोहित के फुफेरे भाई ने बताया कि करीब 12 बजे मोहित जैसे ही बैंक्वेट हॉल से निकला। बाइक सवार आए और उसे अगवा कर ले गए।
बुधवार सुबह बिलारी सिरसी रोड पर ग्वालखेड़ा गांव के पास मोहित का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की।
Tags
Crime News