17 यूपी बटालियन एनसीसी का पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप: दूसरे दिन रोमांच और अनुशासन का संगम

17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा आयोजित पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप का दूसरा दिन सकुशल संपन्न”
प्रयागराज। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, प्रयागराज के मार्गदर्शन में 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा फाफामऊ स्थित पडिला एयर स्ट्रिप (वायुसेना क्षेत्र) में आयोजित पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप का दूसरा दिन सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों और प्रोटोकॉल के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह विशेष शिविर 21 से 25 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है।
शिविर के दूसरे दिन निरीक्षण के दौरान 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के कमान अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार एस की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने स्वयं पैरासेलिंग बैलून के माध्यम से उड़ान भरकर कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया और अपने प्रेरक संबोधन से कैडेट्स एवं एनसीसी स्टाफ में उत्साह का संचार किया।
अपने संबोधन में कर्नल प्रवीण कुमार एस ने पाँच दिवसीय इस विशेष एडवेंचर कैंप के प्रभावी नेतृत्व, सुदृढ़ योजना और बेहतरीन प्रबंधन के लिए 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह की सराहना की तथा शिविर के सफल और सुरक्षित समापन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कैंप के दूसरे दिन 15 यूपी बटालियन, 16 यूपी बटालियन और 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए साहस, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिचय दिया। आयोजन को सफल बनाने में सूबेदार ओमकार सिंह, सूबेदार सुंदर सिंह, नायब सूबेदार हरिंदर सिंह यादव, हरिराम, बीएचएम संजय शर्मा तथा चिकित्सा सहायता हेतु 6 यूपी गर्ल्स बटालियन से बीएचएम नीलेश साहू का योगदान सराहनीय रहा।
इसके अलावा, पैरासेलिंग गतिविधियों के सुरक्षित और सुचारु संचालन में चित्रकूट पैराग्लाइडिंग एडवेंचर संस्था के चीफ़ इंस्ट्रक्टर शशि कुमार यादव एवं उनकी प्रशिक्षित टीम का सहयोग उल्लेखनीय रहा। यह एडवेंचर कैंप कैडेट्स में साहस, नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने