पीएम मोदी की ऋषि सुनक और उनके परिवार से हुई मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को भारत का अच्छा मित्र बताया और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने की बात कही। इस मुलाकात में ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, बेटियां कृष्णा और अनुष्का, और उनकी सास व राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी मौजूद थीं। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई और ऋषि सुनक भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत बनाने के इच्छुक हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने