लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान सभा की 15 महिला सदस्यों की प्रेरक दृष्टि को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका योगदान राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा तथा भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक शक्ति के रूप में कार्य करेगा। संसद भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अवसर पर श्री बिरला ने कहा कि राष्ट्र जब भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो संविधान सभा की उन 15 महिला सदस्यों के अपार योगदान को याद करना भी ज़रूरी है, जिनकी दूरदर्शिता और समर्पण ने भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को आकार देने में मदद की और भारत में लैंगिक समानता, समावेशी शासन और महिला सशक्तिकरण की नींव रखी।
Tags
देश विदेश