जिलाअधिकता संघ के चुनाव नामांकन के लिए 4 मार्च 5 मार्च और 6 मार्च अंतिम तिथि बताई गई है। वही 29 मार्च को होगा मतदान। जानकारी के मुताबिक जिला संघ चुनाव कार्यक्रम शनिवार को घोषित किया गया। यह अध्यक्ष पद सहित नौ पदाधिकारी के साथ ही 10 सदस्य चुने जाएंगे। जिसमें मतदाता लिस्ट के अनुसार कुल 6085 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग।
Tags
Prayagraj City