उपराष्ट्रपति धनकड सिरसा में माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ओढां के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

उपराष्ट्रपति ने सम्बोधित करते हुए कहा चौधरी अभय सिंह चौटाला जी, Founder MHD Group, और आपसे मेरी पहचान चार दशक से ज़्यादा की है। मैं आपका और कांता जी का आभारी हूँ कि मुझे यह सुअवसर मिला। यहाँ आना मेरे लिए तीर्थयात्रा जैसा है। चौधरी देवीलाल जी की धर्मपत्नी की याद में जो संस्था है, मेरे लिए उसका आत्मीय महत्व है। और 
चौधरी देवीलाल व्यक्ति नहीं, एक सोच थे। चौधरी देवीलाल ने भारत की राजनीति में वो करवट दी, जो ऐतिहासिक है। उनकी सोच, उनका दर्शन—गाँव, गरीब और किसान के लिए समर्पित था। उनका अटूट संकल्प ग्रामीण व्यवस्था पर था, और मेरी दृढ़ मान्यता है कि विकसित भारत आज हमारा सपना नहीं, लक्ष्य है। हमें याद रखना होगा कि चौधरी देवीलाल जी के बताए रास्ते के माध्यम से गाँव और किसान के द्वारा ही इस बहुत बड़े महायुग में, बहुत बड़े महायज्ञ में पूर्ण आहुति की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने