फाफामऊ विधानसभा में अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी जयंती पर संगोष्ठी, सांसद व वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे

प्रयागराज के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंडल नवाबगंज स्थित गायत्री गार्डन मलाक बलऊ में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की शताब्दी जयंती के अवसर पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रवीण पटेल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विनोद सोनकर रहे। कार्यक्रम को जिला प्रभारी उत्तर मौर्य ने भी संबोधित किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके राजनीतिक संघर्ष, राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान और उनकी दूरदर्शी सोच पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीति में रहते हुए भी मर्यादा, संवेदनशीलता और लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा।
मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियां आज भी देश के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। सड़क, संचार, परमाणु नीति और विदेश नीति के क्षेत्र में उनके निर्णय भारत को वैश्विक मंच पर मजबूत बनाने वाले रहे।
पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे, जिनसे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अमरजीत कुशवाहा ने किया। अंत में अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आयोजन को सफल बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने