प्रयागराज। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के तत्वावधान में 17 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप का भव्य आयोजन फाफामऊ वायु सेना क्षेत्र स्थित पंडिला महादेव जी हवाई पट्टी, प्रयागराज में किया जा रहा है। यह शिविर साहस, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के मूल्यों से प्रेरित होकर युवा एनसीसी कैडेट्स के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त एवं प्रेरणादायक पहल है।
इस पाँच दिवसीय साहसिक शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह द्वारा किया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर ब्रिगेडियर उपेन्द्र सिंह कांदिल ने स्वयं पैरासेलिंग बैलून के माध्यम से उड़ान भरकर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। उनका यह कदम कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत बना और साहसिक प्रशिक्षण के महत्व को व्यवहारिक रूप में प्रदर्शित किया।
अपने प्रेरक संबोधन में ब्रिगेडियर कांदिल ने कहा कि एडवेंचर ट्रेनिंग अनुशासित, आत्मनिर्भर और सशक्त युवाओं के निर्माण की आधारशिला है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, साहस और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित एवं सही निर्णय लेने की योग्यता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि यही गुण आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करते हैं।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व गुणों का विकास, आत्मविश्वास का सुदृढ़ीकरण तथा साहसिक और सकारात्मक दृष्टिकोण का निर्माण करना है। पैरासेलिंग जैसी गतिविधियाँ कैडेट्स को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं तथा उनमें टीमवर्क, अनुशासन और आत्मनियंत्रण की भावना को भी प्रबल करती हैं।
पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप का आयोजन कड़े सुरक्षा मानकों के अंतर्गत किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षित एवं अनुभवी प्रशिक्षकों की सतत निगरानी, मानक सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग और निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया गया है, जिससे सभी कैडेट्स को एक सुरक्षित, रोमांचक और समृद्ध प्रशिक्षण अनुभव प्राप्त हो सके।
इस एडवेंचर कैंप में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। शिविर के प्रथम दिवस 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज एवं 17 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज के कैडेट्स ने सक्रिय सहभागिता की। पूरे आयोजन का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह के कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी प्रबंधन में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
इस अवसर पर 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा का योगदान भी अत्यंत सराहनीय एवं उल्लेखनीय रहा। कुल मिलाकर यह पाँच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर कैंप न केवल साहसिक प्रशिक्षण का प्रतीक है, बल्कि यह “एकता और अनुशासन” के एनसीसी मंत्र को साकार करते हुए राष्ट्र के लिए समर्पित, सक्षम और आत्मविश्वासी युवा नेतृत्व के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम सिद्ध हो रहा है।
Tags
Prayagraj