नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" में टेक्सटाइल वेस्ट (कपड़ा कचरा) पर गहरी चिंता जताई और इसके समाधान के लिए देशभर में व्यापक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने पानीपत, बेंगलुरु और तिरुपुर में हो रहे रीसाइक्लिंग प्रयासों की सराहना की।
कपड़ा कचरे की समस्या और समाधानपीएम मोदी ने कहा कि भारत में हर साल लाखों टन टेक्सटाइल वेस्ट उत्पन्न होता है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने टेक्सटाइल उद्योग को सतत विकास (सस्टेनेबल फैशन) अपनाने और अपसाइक्लिंग तकनीकों को बढ़ावा देने की सलाह दी।
रीसाइक्लिंग हब को सराहनाप्रधानमंत्री ने विशेष रूप से पानीपत को रीसाइक्लिंग उद्योग में अग्रणी बताते हुए कहा कि यह शहर पुराने कपड़ों को रिसाइकिल कर नए उत्पाद बनाने के लिए जाना जाता है। बेंगलुरु और तिरुपुर को भी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी और निर्यात के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सराहा गया।
आगे की योजनासरकार ग्रीन टेक्नोलॉजी, अपसाइक्लिंग और सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देने के लिए नीति निर्माण कर रही है। पीएम मोदी ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय उनका पुन: उपयोग करने के तरीकों पर विचार करें।