सरकार देश के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में 4जी मोबाइल टावर लगाकर इंटरनेट आधारित दूरसंचार कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए डिजिटल भारत निधि के तहत विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है, जिसमें 4जी संतृप्ति परियोजना भी शामिल है जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव में कवरेज प्रदान करना है। इसके अलावा, भारतनेट परियोजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है ताकि मांग के आधार पर सभी ग्राम पंचायतों (जीपी) और गांवों को वाई-फाई हॉटस्पॉट, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन आदि जैसी ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके। फरवरी 2025 तक, देश में भारतनेट परियोजना के तहत 2,14,323 जीपी को सेवा के लिए तैयार किया गया है।
दिसंबर 2024 तक, देश के 6,44,131 गांवों में से (भारत के रजिस्ट्रार जनरल के अनुसार गांव का डेटा), लगभग 6,25,853 गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से कवर किए गए हैं, जिनमें 6,18,968 गांवों में 4 जी मोबाइल कवरेज है।
Tags
देश विदेश