नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2025 — प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा,
"चंद्रशेखर जी एक महान व्यक्तित्व थे। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।"
श्री चंद्रशेखर का जन्म 17 अप्रैल 1927 को हुआ था। वे 1990 से 1991 तक भारत के आठवें प्रधानमंत्री रहे। अपने छोटे से कार्यकाल में भी उन्होंने सादगी, ईमानदारी और जनहित में लिए गए निर्णयों से देश की राजनीति को एक नई दिशा दी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश को देशभर में सम्मानपूर्वक याद किया जा रहा है, और कई नेता तथा आम नागरिक भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Tags
देश विदेश