उत्तराखंड बस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बस दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी संदेश में कहा गया कि अल्मोड़ा जिले में बस दुर्घटना से अत्यंत दुःख हुआ है। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की बात कही और घायलों के बेहतर इलाज की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने