एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, प्रयागराज के तत्वावधान में तथा 15 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज द्वारा आयोजित 12 दिवसीय विशेष संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (युवा आपदा मित्र योजना) का सफल एवं गरिमामय समापन सैनिक पी.जी. कॉलेज, मऊ देवकली, हनुमानगंज, प्रयागराज परिसर में सम्पन्न हुआ। यह शिविर अनुशासन, सेवा-भाव और राष्ट्रनिष्ठा का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।
भीषण ठंड और घने कोहरे जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद शिविर का संचालन सुव्यवस्थित योजना और उच्च मनोबल के साथ किया गया। शिविर के दौरान राज्य आपदा मोचन बल, उत्तर प्रदेश द्वारा कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, जिससे वे संकट की घड़ी में समाज के लिए सजग और सक्षम ‘युवा आपदा मित्र’ के रूप में कार्य कर सकें।
इस 12 दिवसीय शिविर का कुशल नेतृत्व 15 यूपी बटालियन एनसीसी, प्रयागराज के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमांडेंट कर्नल राहुल दुबे के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि डिप्टी कैम्प कमांडेंट मेजर संतोष जायसवाल के सहयोग से सभी प्रशिक्षण उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए। शिविर में एनसीसी प्रयागराज ग्रुप की 11 बटालियनों के कैडेट्स ने सहभागिता की और “एकता एवं अनुशासन” के सिद्धांत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
समापन अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। कर्नल राहुल दुबे ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा, एकता, अनुशासन, ईमानदारी और निष्ठा जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
शिविर के सफल संचालन में एएनओ मेजर विमल कुमार उत्तम, कैप्टन मनोज कुमार सिंह, कैप्टन रेखा सिंह, लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृपा शंकर यादव, जीसीआई नीति सिंह सहित समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। यह शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व विकास, आपदा-सजगता और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करने वाला एक प्रेरणादायी और स्मरणीय अध्याय सिद्ध हुआ।
Tags
Prayagraj