कफ सीरप घोटाले पर शिकंजा, तीसरी एफआईआर दर्ज, एक और फर्म का लाइसेंस रद्द

कफ सीरप मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीसरी एफआईआर दर्ज कराई है और एक अन्य फर्म का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। जांच में कफ सीरप की खरीद-बिक्री में अनियमितताएं सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया। प्रयागराज में संबंधित फर्म का कार्यालय सील कर दिया गया है, जबकि गाजियाबाद में भी इस फर्म पर पहले से मामला दर्ज है। वहीं प्रतापगढ़ में इस मामले में अब तक एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने