25 वर्षों से चल रहे निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर में डॉ. श्याम अग्रवाल सम्मानित, साध्वी ऋतम्भरा जी रहीं उपस्थित

विगत 25 वर्षों से निरंतर संचालित “निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर” के अंतर्गत देश के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. श्याम जी अग्रवाल को साध्वी ऋतम्भरा जी के पावन सान्निध्य में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सेवा, करुणा और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।
इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री आलोक कुमार जी की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. श्याम अग्रवाल द्वारा किए जा रहे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कार्यों की सराहना की गई।
डॉ. अग्रवाल अब तक 60 से अधिक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर चुके हैं, जिनके माध्यम से 25,000 से अधिक सफल नेत्र ऑपरेशन किए गए हैं। उनके प्रयासों से हजारों जरूरतमंद लोगों के जीवन में पुनः दृष्टि और आशा का प्रकाश लौटा है।
यह सम्मान उनकी निःस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने