प्रधानमंत्री ने भारत रत्न डॉ. एम.जी. रामचंद्रन को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने भारत रत्न डॉ. एम.जी. रामचंद्रन को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में एमजीआर के योगदान को याद करते हुए कहा कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।

प्रधानमंत्री ने एमजीआर की बहुआयामी विरासत की सराहना करते हुए तमिल संस्कृति को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उनके प्रयासों को उल्लेखनीय बताया। उन्होंने कहा कि एमजीआर न केवल एक लोकप्रिय नेता थे, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए भी निरंतर कार्य करते रहे।

एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एमजीआर का योगदान तमिलनाडु की प्रगति से जुड़ा हुआ है और तमिल संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में उनकी भूमिका प्रेरणादायी रही है। उन्होंने उनके समाज-कल्याण के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात भी कही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने