विधानसभा क्षेत्र 254 फाफामऊ के पांडेश्वरनाथ धाम मंडल में विधानसभा मतदाता गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) अभियान की द्वितीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य जी ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आदरणीय निर्मला पासवान जी ने की।
कार्यशाला में मतदाता सूची को सटीक, पारदर्शी एवं अद्यतन बनाए जाने, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने तथा SIR अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में जिला प्रवासी आदरणीय होसिला प्रसाद पाठक जी एवं एस.आई.आर. जिला संयोजक अनिरुद्ध सिंह पटेल जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में फाफामऊ विधानसभा के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल पदाधिकारीगण, SIR के मंडल संयोजक, आईटी एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यशाला के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने और संगठन को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लिया गया।
Tags
Prayagraj