तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले में दोमाला पेंटा के पास एक सुरंग की छत ढहने से आठ लोग फंसे हुए हैं। यह घटना कल सुबह श्री सैलाम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में हुई। आपदा प्रबंधन और सिंगरेनी कोलियरीज की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। PM मोदी ने इसे गंभीरता से लेकर CM रेड्डी से बातचीत की और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कहा। वहीं ज़िलाधिकारी बधावत संतोष और पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ भी बचाव कार्य की गहन निगरानी के लिए कल रात से घटनास्थल पर ही हैं।
Tags
Telangana News