पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी... अब मैं विदा ले रहा हूं। द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन। प्लीज, मर्दों के बारे में भी कोई तो सोचे, वे बहुत अकेले होते हैं। ये दर्द से भरे शब्द थे टीसीएस में मैनेजर रहे मानव शर्मा के, है। जिन्होंने दुनिया को अलविदा कहने से पहले पोस्ट किया था। जानकारी के मुताबिक मानव टीसीएस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और उनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर्ड हो चुके है। इनका घर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में है। मानव की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी, पर लगभग 1 साल बाद ही उसे क्या पता था कि यह उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बन जाएगा। वहीं उसके पिता अपने बेटे को खोकर टूट चुके हैं, उनकी आंखों में दर्द और गुस्सा नजर आ रहा है। वह कहते हैं, "मेरे बेटे ने तो बस एक खुशहाल जिंदगी की उम्मीद की थी।
Tags
Uttar Pradesh