वाराणसी महानगर के विधानसभा क्षेत्र वाराणसी कैंट अंतर्गत मंडल रविदास स्थित बूथ संख्या-133, सुंदरपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड का सामूहिक श्रवण किया गया। इस अवसर पर बूथ पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री के विचारों को सुना।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र निर्माण, सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और जनभागीदारी से जुड़े विषयों पर अपने विचार साझा किए। उनके प्रेरक संदेशों से उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
बूथ स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। वक्ताओं ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम आम नागरिकों को राष्ट्र के विकास से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है और यह जनसंपर्क को और मजबूत करता है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर वाराणसी से जुड़े पदाधिकारी, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता व बूथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
Tags
Varanasi