CM योगी ने सदन में गिनाये महाकुंभ के गिनाये फायदे। सीएम बोले महाकुंभ के दौरान नाविको ने 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की बचत की है। और मैं कहना चाहता हूं कि एक दिन में नाविक को 50 हजार रूपए से ज्यादा प्रतिदिन की कमाई रही है। जिससे नाविकों और उनके परिवार को भी काफी फायदा मिला है।
Tags
Mahakumbh 2025