77वें गणतंत्र दिवस पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में राष्ट्रभक्ति, शौर्य और अनुशासन का भव्य संगम

प्रयागराज : 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज में देशभक्ति, अनुशासन और शौर्य से ओत-प्रोत भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर एनसीसी ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर उपेंद्र सिंह कांदिल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी। 
राष्ट्रगान की गूंज के साथ ही पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से सराबोर हो उठा।
ध्वजारोहण के उपरांत ब्रिगेडियर कांदिल ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और निस्वार्थ सेवा भाव को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेना एवं एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों और कैडेट्स को सम्मानित किया गया। 15 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज की कमान अधिकारी कर्नल ऋतु श्रीवास्तव रावत को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन, 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा को आयरन लेडी सम्मान तथा 15 यूपी बटालियन एनसीसी की जीसीआई वर्षा केसरवानी को एडीजी एनसीसी मेडल प्राप्त करने पर शुभकामनाएँ दी गईं।
इसके अतिरिक्त इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कैडेट प्रत्युषा यादव एवं 18 यूपी एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर आकाश सिंह (आरआरपीजी कॉलेज, अमेठी) को डीजी एनसीसी कमेंडेशन से अलंकृत किए जाने पर सराहना की गई। ब्रिगेडियर कांदिल ने इसे कैडेट्स की मेहनत, अनुशासन और एनसीसी मूल्यों के प्रति समर्पण का परिणाम बताया।

अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने एनसीसी के आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” को राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव बताया।

कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज एवं नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय, जमुनीपुर के कैडेट्स की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन अंजली यादव ने किया। इस अवसर पर कर्नल राहुल दुबे, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह (सेना मेडल) सहित पीआई स्टाफ एवं ग्रुप मुख्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने