युवाओं को मिलेगा रोजगार प्रशिक्षण

शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश।  सीएम योगी ने कहा युवक ने जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो उसे उसे क्षेत्र में बैंकों से कर्ज मुहैया कराए। बैंक में लोन के आवेदन से पहले आवेदकों की स्क्रीनिंग कराई जाए। वहीं योगी सरकार ने इन युवाओं को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग और तकनीकी से जोड़ने का भी करेगी कार्य। इस योजना में महिलाओं, एससी-एसटी और दिव्यांगों को भी जोड़ा जाए वही ऋण जमानुपात में (सीडी रेशियो) मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की वहीं बैठक में शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी व बैंक से संबंधित विभाग के अधिकारी गण भी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि नए वित्त दिवस में 2025-26 में सीडी रेशों 67 से 70% तक करने का लक्ष्य लेकर प्रयास करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने