सीएम योगी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

सीएम योगी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं सीएम योगी ने कहा वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ देश के एक वरिष्ठ राजनेता थे। जिन्होंने संघर्षों से अपना मार्ग प्रशस्त किया था। लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अपार निष्ठा थी। उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्होंने जो संकल्प और कार्य योजना तय की थी। वे आज भी हम सभी के लिए एक मार्गदर्शिका हैं। उनकी पावन स्मृतियों को नमन है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने