ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में दो डीसीएम की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों डीसीएम चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। यह दुर्घटना मंगलवार को सुबह हंडिया कोखराज हाईवे बाईपास पर उतराव थाना के बलीपुर मंडी के सामने हुई जानकारी के मुताबिक दोनों चालक युवा होने के साथ-साथ परिवार के मुख्य पालक भी थे। एक 25 वर्षीय सूरज मिश्रा कानपुर से डीसीएम में टायर लेकर वाराणसी जा रहे था और दूसरा डीसीएम चालक 32 वर्षीय जगदीश प्रसाद कोल्ड ड्रिंक लोड करके कानपुर से वाराणसी के लिए आ रहे था।
Tags
Uttar Pradesh
