विधानसभा क्षेत्र फाफामऊ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण एवं विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण

आज विधानसभा क्षेत्र 254 फाफामऊ के अंतर्गत समही, इब्राहिमपुर फतेहपुर कायस्थान में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें इस परियोजना के लाभों के बारे में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य शामिल हुए। 
साथ ही, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर का स्थान में बच्चों को पुस्तक वितरण कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। बच्चों की मुस्कान और उत्साह देखकर यह विश्वास और प्रबल हुआ कि शिक्षा ही सशक्त समाज का आधार है।
सरकार की यह योजना ‘हर घर जल’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने