प्रधानमंत्री मोदी ने असम के नामरूप में 12 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाली उर्वरक इकाई का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में असम निरंतर विकास के नए आयाम छू रहा है। प्रधानमंत्री ने असम के नामरूप में 12 लाख मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता वाली नई उर्वरक इकाई का शिलान्यास किया। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत और किसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति की प्रेरणादायी सोच के अनुरूप तथा असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के सहयोग से यह परियोजना साकार हो रही है। नई उर्वरक इकाई से राज्य के औद्योगिक विकास बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। साथ ही स्थानीय किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने