बांग्लादेश में हिंसा, अखबारों के दफ्तर फूंके, हिंदू युवक की पीटकर हत्या

बांग्लादेश में हालात एक बार फिर हिंसक हो गए हैं। उपद्रवियों ने तीन प्रमुख अखबारों के दफ्तरों में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ। चटगांव में भारतीय दूतावास को भी निशाना बनाया गया। हिंसा के दौरान एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आगजनी की घटना में करीब 25 पत्रकार कई घंटों तक इमारत की छत पर फंसे रहे, जिन्हें बाद में सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालात को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने