केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय सम्मेलन IMA नेटकॉन 2025 को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में चिकित्सकों की भूमिका की सराहना की और कहा कि डॉक्टर न केवल मरीजों का उपचार करते हैं, बल्कि समाज को स्वस्थ दिशा देने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विस्तार, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे तकनीक और नवाचार को अपनाकर आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में सहयोग करें। सम्मेलन में देशभर से आए चिकित्सक, IMA के पदाधिकारी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
उन्होने कहा कि जब कोई संस्था अपने 100 वर्ष पूरे करती है, तो वह अपने पीछे एक गौरवशाली इतिहास छोड़ चुकी होती है। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष किसी भी संस्था के लिए आत्ममंथन और भविष्य की दिशा तय करने का सबसे महत्वपूर्ण अवसर होता है।
अहमदाबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय सम्मेलन IMA Netcon 2025 को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में IMA के माध्यम से जनता की सेवा में जो ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं, उन्हें पूरे वर्ष जन-जन तक पहुँचाना एक श्रेष्ठ माध्यम है। इससे सेवा-भाव, कर्तव्यनिष्ठा और उपलब्धियों को समाज में और अधिक मजबूती मिलेगी।
Tags
देश विदेश