नई दिल्ली में 20 बाल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित

वैभव सूर्यवंशी सहित देशभर के 20 बच्चों को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

नई दिल्ली में आयोजित गरिमामय समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों से चयनित 20 बाल प्रतिभाओं को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति मुर्मू ने बच्चों को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर साहस, खेल, समाज सेवा, नवाचार और आपदा के समय अदम्य बहादुरी का परिचय देने वाले बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की गई।
पुरस्कार पाने वालों में बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी प्रमुख रूप से शामिल रहे। वैभव ने बेहद कम उम्र में क्रिकेट के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन कर देशभर में अपनी पहचान बनाई है। उनके रिकॉर्ड और प्रतिभा ने क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया है। खेल के साथ-साथ अनुशासन और समर्पण के लिए भी उन्हें यह सम्मान दिया गया।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी अजय राज को भी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया। अजय राज ने नदी किनारे मगरमच्छ के हमले के दौरान अपने पिता की जान बचाकर असाधारण साहस का परिचय दिया था। उनकी इस बहादुरी ने उन्हें पूरे देश के लिए प्रेरणा बना दिया।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य बच्चों में कुछ ऐसे भी शामिल हैं जिन्होंने आपदा के समय लोगों की जान बचाई, समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया, पर्यावरण संरक्षण के लिए नवाचार किए और विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं।

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि ये बच्चे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि इन बाल प्रतिभाओं का साहस, परिश्रम और सोच आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावक और अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने