प्रयागराज को मिलेगी नई रफ्तार, गंगा पर 950 करोड़ का सलोरी–हेलापट्टी सेतु मंजूर

संगम नगरी प्रयागराज में यातायात और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए गंगा नदी पर सलोरी–हेलापट्टी सेतु के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। करीब 950 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक पुल फोरलेन सुविधा, फुटपाथ और सुरक्षित पहुंच मार्गों से लैस होगा।

सेतु के चालू होने पर वाराणसी, भदोही और बिहार की ओर जाने वाला ट्रैफिक शहर में प्रवेश किए बिना आगे निकल सकेगा। इससे शास्त्री पुल का भार घटेगा और कुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही सलोरी और हेलापट्टी इलाकों में विकास को नई गति मिलेगी और लगभग ढाई लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने