जहर से युवक की मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज जनपद के बहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चक मोहम्मद उर्फ महरुआ गांव में एक युवक की जहर से मौत का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनीष शुक्ल पुत्र रामसूरत शुक्ल के रूप में हुई है। परिजनों ने मनीष की पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मनीष की शादी लगभग दो वर्ष पूर्व जनपद प्रतापगढ़ क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। सोमवार रात मनीष की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है।

मृतक के पिता ने बहू के खिलाफ बहरिया थाने में तहरीर दी है, जिसमें बेटे को जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया गया है। वहीं पत्नी का कहना है कि उसे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने