दिल्ली में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन, भाजपा नेताओं की रही गरिमामयी उपस्थिति

बुरारी विधान - 
दिल्ली में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में वरिष्ठ नेता एवं वक्ता के रूप में डॉ. महेंद्र नागपाल ने सहभागिता की। 
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री विनोद बच्छेती तथा जिला अध्यक्ष यू. के. सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। 
सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, सिद्धांतों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए एक विशेष हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने