प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोहा में आयोजित फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि अर्जुन का दृढ़ संकल्प और निरंतर मेहनत प्रशंसनीय है। उन्होंने अर्जुन को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं। अर्जुन एरिगैसी की इस सफलता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन हुआ है और देश के युवाओं को प्रेरणा मिली है।
Tags
देश विदेश