हाथी पार्क और पीडी टंडन पार्क को लीज पर देने की तैयारी

प्रयागराज के प्रमुख पर्यटन स्थल हाथी पार्क (जिमखाना फ्रंट वाला उद्यान) और पीडी टंडन पार्क को बदहाली से उबारने के लिए अब निजी संस्थाओं को लीज पर देने की योजना बनाई गई है। नगर निगम/प्राधिकरण द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और लॉटरी के माध्यम से संस्था का चयन होगा। चयनित संस्था को पार्कों के सौंदर्यीकरण, विद्युतीकरण, हरियाली और अन्य विकास कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी।
पीडी टंडन पार्क स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ा ऐतिहासिक स्थल है, जहां 80–90 के दशक में लोग पिकनिक मनाने आते थे, लेकिन समय के साथ रखरखाव की कमी से इसकी चमक फीकी पड़ गई। योजना के तहत दोनों पार्कों में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव है, जिसमें एक बार में 15–20 बच्चे बैठ सकेंगे। अगले वित्तीय वर्ष से निजी संचालन शुरू होने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने