चोरी हुए मोबाइल से UPI के जरिए 50 हजार की ठगी

प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में चोरी हुए मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर अज्ञात चोरों ने UPI के माध्यम से पीड़ित के बैंक खाते से करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का मोबाइल करीब दो महीने पहले चोरी हुआ था। 20 अक्टूबर को खरीदारी के दौरान भीड़ में चोरों ने मोबाइल पार कर दिया।
इसके बाद 21 से 23 अक्टूबर के बीच चोरों ने मोबाइल पर UPI बनाकर खाते से रकम निकाल ली। खाते का स्टेटमेंट देखने पर ठगी का खुलासा हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसी बीच दो दिन पहले दरभंगा कॉलोनी से लौट रहे इलाज के लिये प्रतापगढ से आए एक युवक से बाइक सवार ने मोबाइल छीन कर भाग निकले। जिसकी शिकायत जॉर्ज टाउन थाना में दर्ज की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने