प्रयागराज के नेहरू पार्क मोहल्ले में स्थित एक खाली मकान में युवक की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। युवक का चेहरा और शरीर का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था।
मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान काफी दिनों से खाली पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि युवक रात में वहां आकर सोता था।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Tags
Prayagraj