अब स्टेशन परिसरों में गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’

प्रयागराज। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भारतीय रेलवे स्टेशनों पर विशेष सांस्कृतिक पहल करने जा रहा है। इसके तहत प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘वंदे मातरम्’ की भव्य प्रस्तुति और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। पहले चरण में प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन शामिल हैं। अगले सप्ताह से स्टेशन परिसर में पूरे गीत के साथ कलात्मक स्टडी लगाई जाएगी, जिससे यात्रियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने