नई दिल्ली। रक्षा राज्य मंत्री ने गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के दौरान एनसीसी कैडेटों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आप भारत के गौरवशाली अतीत और उसके उज्ज्वल भविष्य के बीच एक जीवंत सेतु हैं।”
रक्षा राज्य मंत्री ने एनसीसी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करता है। उन्होंने कैडेटों से देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।
बातचीत के दौरान कैडेटों ने अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न विषयों पर प्रश्न भी पूछे। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज का युवा ही भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कैडेटों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
Tags
देश विदेश