गणतंत्र दिवस आयोजन के चलते 21 से 29 जनवरी तक राष्ट्रपति भवन बंद

नई दिल्ली। आगामी गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग द रिट्रीट समारोह के आयोजन को देखते हुए राष्ट्रपति भवन का भ्रमण आम जनता के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा। पीआईबी दिल्ली द्वारा जारी जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) का दौरा 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान सुरक्षा और आयोजन संबंधी तैयारियों के कारण यह निर्णय लिया गया है। राष्ट्रपति भवन प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं। 30 जनवरी के बाद भ्रमण सामान्य रूप से पुनः शुरू होने की संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने