प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जनवरी को केरल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई महत्वपूर्ण पहलों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये परियोजनाएं राज्य के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से रेल संपर्क, शहरी आजीविका, विज्ञान और नवाचार, लोक-केंद्रित सेवाओं तथा उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं जैसे प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती हैं।
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे एक लाख से अधिक लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण भी वितरित करेंगे, जिससे रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे स्वरोजगार करने वालों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उनकी आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।
रेल क्षेत्र में कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रधानमंत्री तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों के परिचालन से पूरे केरल में रेल संपर्क बेहतर होगा, यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच आवागमन सुगम बनेगा।
प्रधानमंत्री का यह दौरा केरल में बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और जनकल्याणकारी सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे राज्य की विकास यात्रा को नई गति मिलने की उम्मीद है।
Tags
देश विदेश