भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ के किए दर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी आज अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान बाबा गोरखनाथ जी की पावन भूमि पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने बाबा गोरखनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में संत-महंतों से भेंट कर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
गोरखपुर पहुंचने पर भाजपा के सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा, नारों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर उनकी प्रारंभिक राजनीतिक कर्मस्थली रही है और यहां के कार्यकर्ताओं का स्नेह, सम्मान और विश्वास उन्हें सार्वजनिक जीवन में निरंतर दायित्वों के निर्वहन के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने का आह्वान किया तथा कार्यकर्ताओं से जनसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटे रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने