गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य और भावनात्मक संबोधन दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, मंत्री जीतू भाई वाघाणी, अर्जुन भाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक भाई वेकरिया, सांसद राजेश भाई सहित सभी गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया और देश-विदेश से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं को “जय सोमनाथ” कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय, वातावरण और उत्सव तीनों ही अद्भुत हैं। एक ओर देवाधिदेव महादेव, दूसरी ओर समुद्र की लहरें, सूर्य की किरणें, मंत्रोच्चार की गूंज और श्रद्धालुओं की अपार आस्था—इन सबने इस अवसर को दिव्य और भव्य बना दिया है। उन्होंने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में इस पर्व में सेवा का अवसर मिलने को अपना सौभाग्य बताया।
प्रधानमंत्री ने 72 घंटे तक चले अनवरत ओंकार नाद और मंत्रोच्चार, एक हजार ड्रोन से सोमनाथ के एक हजार वर्षों की गौरवगाथा के प्रदर्शन तथा 108 अश्वों के साथ निकली शौर्य यात्रा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में गर्व, गरिमा, गौरव, वैभव, अध्यात्म और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला। अंत में उन्होंने सभी से “नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ आशीर्वाद लिया।
Tags
देश विदेश