बरेली के फरीदपुर ब्लॉक में उपमुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल एवं स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम का किया निरीक्षण

बरेली जनपद के फरीदपुर ब्लॉक अंतर्गत लोंगपुर ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल एवं स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिभाग किया और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को ‘पोषक आहार’ वितरित किया गया तथा डबल इंजन सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चाबी, चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।
इस मौके पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, कुंवर महाराज सिंह, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, डॉ. डी.सी. वर्मा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने