उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय में ‘नशा मुक्त परिसर अभियान’ का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर अपने जीवन को सकारात्मक दिशा दें। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मादक पदार्थों से मुक्त युवा ही विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए समाज, शिक्षण संस्थानों और सरकार को मिलकर निरंतर प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि स्वस्थ और सशक्त युवा ही विकसित भारत की कुंजी हैं। उन्होंने शिक्षा परिसरों को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता, परामर्श और सहयोगात्मक प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम में दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सभी ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
Tags
देश विदेश