नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नशामुक्त परिसर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने देशभर में नशामुक्त शैक्षणिक परिसरों के निर्माण का आह्वान करते हुए कहा कि स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार युवा ही सशक्त भारत की नींव रख सकते हैं।
उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे व्यसन की राह छोड़कर चरित्र निर्माण, आत्मसंयम और सकारात्मक जीवन मूल्यों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके भविष्य और सामाजिक दायित्वों को भी प्रभावित करता है।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने नशामुक्त शैक्षणिक परिसरों को बढ़ावा देने के लिए ई-संकल्प मंच और मोबाइल ऐप का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल पहल विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थानों को नशामुक्ति के संकल्प से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी तथा जागरूकता और सहभागिता को और मजबूत करेगी।
उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों से इस अभियान को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य दिया जा सके।
Tags
देश विदेश