नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है।
अमित शाह ने कहा कि नेताजी ने युवाओं को संगठित कर आजाद हिंद फौज के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम का पहला सशक्त सैन्य अभियान चलाया। वर्ष 1943 में अंडमान-निकोबार में तिरंगा फहराकर उन्होंने आज़ाद भारत की घोषणा की, जो इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।
उन्होंने कहा कि जर्मनी से रूस और जापान तक हजारों किलोमीटर की कठिन यात्रा कर नेताजी ने देश को आज़ाद कराने की अपनी अदम्य जिजीविषा का परिचय दिया। अमित शाह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नेताजी के जीवन और पराक्रम गाथाओं से प्रेरणा लेकर राष्ट्ररक्षा और देशसेवा के संकल्प को और मजबूत करें।
Tags
देश विदेश