बसंत पंचमी पर तीर्थराज प्रयाग में आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में किया पुण्य स्नान

प्रयागराज। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां देश-प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर धर्मलाभ अर्जित किया। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन संगम में स्नान करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
पावन संगम में ‘आस्था की डुबकी’ सभी के लिए शुभ-फलदायी हो, इसी भावना के साथ श्रद्धालुओं ने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से मंगल कामना की। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली और मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात की बेहतर व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।


इसी अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए मां सरस्वती से सभी के जीवन में ज्ञान, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने